फवाद के पहले टेस्ट शतक से पाक मजबूत, स्कोर 308/8
स्पोर्ट्स डेस्क : फवाद आलम (109 रन, 245 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) फहीम अशरफ (64 रन, 84 गेंद, 9 चौके) और अजहर अली (51 रन, 151 गेंद, 4 चौके) की पारी से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन 8 विकेट पर 308 रन बना लिए. इसके साथ पहली पारी में पाक ने 88 रन की बढ़त हासिल कर ली.
हालांकि पहले दिन पाक टीम के 33 रन पर चार विकेट चले गये थे लेकिन दूसरे दिन फवाद आलम ने शतकीय पारी और अजहर अली व फहीम अशरफ ने अर्धशतकीय खेली. इसके साथ फवाद ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा.
फवाद आलम ने दूसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी की और छठे नंबर पर टिककर खेला. उन्होंने चौथे विकेट के लिये अजहर अली के साथ मिलकर 94 रन की पार्टनरशिप और सातवें विकेट के लिये फहीम अशरफ के साथ 102 रन की शतकीय पार्टनरशिप की.
अजहर अली ने 51 रन की पारी खेली और 4 गेंदों पर 9 चौकों से 64 रन बनाये. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका से रबाडा, नॉर्त्जे, लूंगी नगीडी और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 220 रन बनाये थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos