मोबाइल ऐप्स बनाएंगे दिवाली को खास
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मोबाइल के वॉलपेपर पर सजाइए कलरफुल लाइट्स, दिवाली टच और दिवाली लैंप फॉल ऐप के जरिए आपके पास अलग-अलग तरह के दिवाली ग्रीटिंग कार्ड्स होंगे। इन्हें आप दूसरों को सेंड कर सकते हैं। साथ ही इसमें लाइव दिवाली वॉलपेपर सेट करने का ऑप्शन भी अवेलबल है। फेस्टिवल थीम पर आप हर रोज अपना वॉलपेपर बदल सकते हैं। कैसा हो अगर दिवाली में बिना किसी पॉल्यूशन और शोर-शराबे के पटाखे चलाए जाएं। घर के डेकोरेशन के लिए आपको एक से बढ़कर एक इनोवेटिव टिप्स मिलें। साथ ही अलग-अलग स्टेट की राज्यों की खूबसूरत रंगोली की डिजाइंस पलक झपकते ही आपके सामने हों। इस दिवाली को सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा ही कुछ झटपट हो इसके लिए लखनवाइट्स ने मोबाइल ऐप्स का सहारा लिया है। इनके जरिए दिवाली की टेस्टी डिशेज के साथ आप परेवा की छुट्टी में वर्चुअल तीन पत्ती खेलने का मजा भी उठा सकते हैं। अगर बच्चे पटाखों की डिमांड कर रहे हैं लेकिन आप खतरे की वजह से उन्हें इससे दूर रखना चाहते हैं तो दिवाली फायर क्रैकर्स जैसे ऐप से आप उनको खुश कर सकते हैं। एरियल पटाखे, कलरफुल अनार, फुलझड़ी, चकरघिन्नी और आवाज वाले पटाखे को मोबाइल के बस एक टच से चला पाएंगे। गोमती नगर में रहने वाले देवेंद्र श्रीवास्तव खुश हैं कि उनका दस साल का बेटा अंशू बिना किसी शोरशराबे के पॉल्यूशन फ्री और सेफली वर्चुअल पटाखों को चलाने का आनंद उठा रहा है। घर पर बनाएं दिवाली स्वीट्स-दिवाली पर ऑनलाइन एेप्स की मदद से अलग-अलग टेस्टी डिशेज घर पर ही बनाई जा सकती हैं। इन ऐप्स में कम से कम समय में बनने वाले इंडियन डिशेज और स्वीट्स की रेसिपीज दी गई हैं। इनकी मदद से आप मार्केट की तरह टेस्टी डिशेज बना सकते हैं। इसी तरह घर सजाने के लिए टॉप रंगोली डिजाइंस और घर का इंटीरियर डिसाइड करने के लिए प्लैनर 5 डी मोबाइल ऐप्स भी काफी यूजफुल हैं।