स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये ये होगी बांग्लादेशी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये अपनी टीम की घोषणा कर दी है. तीसरे वनडे में चोटिल होने वाले शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया गया है जबकि मोमिनुल हक 18 सदस्यीय टीम के कप्तान है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज बांग्लादेश टीम ने 3-0 से जीती थी लेकिन शाकिब अल हसन को तीसरे वनडे में ग्रोइन इंजरी हुई थी जिसके बाद उनका टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लगा रहा था. हालांकि टीम के फिजियो ने उम्मीद है कि शाकिब टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे.

दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 3 फरवरी से और दूसरा टेस्ट 11 फरवरी से होगा. वर्ष 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ घर में टेस्ट खेलने के बाद ये बांग्लादेश की पहली टेस्ट सीरीज है. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.

बांग्लादेश टेस्ट टीम : मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, यासिर अली, सैफ हसन, मेहंदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तईजुल इस्लाम, शदमान इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, अबू जायद, इबादत हुसैन, हसन महमूद

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button