स्पोर्ट्स डेस्क : वित्त वर्ष 2021-22 के लिये पेश हुए आम बजट में खेलों के लिये 2,596.14 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है. गौर करें तो पिछले वित्त वर्ष में आवंटित बजट से 8.16 फीसदी या 230.78 करोड़ रुपये कम है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को 660.41 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है जबकि पिछले वर्ष पेश बजट में साई को 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ था.
दूसरी तरफ खेलो इंडिया के लिये 2020-21 में आवंटित 890.42 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष 657.71 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है. खेल के लिये कुल आवंटित बजट की बात करें तो ये पिछले वित्त वर्ष के अनुमान से 795.99 करोड़ रुपए ज्यादा है.
साल 2020-21 में खेल के लिये पहले 2826.92 करोड़ रुपए देने का ऐलान हुआ था जिसे बाद में घटाकर 1800.15 करोड़ कर दिया था. इसके साथ राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि में इजाफा हुआ है.
इस वर्ष एनएसएफ का बजट 280 करोड़ रुपये है वही पिछले वित्त वर्ष ये 245 करोड़ रुपये था. बाद में इसमें संशोधन करके इससे 132 करोड़ रुपए कर दिया था. राष्ट्रीय खेल विकास कोष के लिये 25 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं वही साल 2020-21 के बजट में संशोधित आवंटन 7.23 करोड़ रुपए थे.
जम्मू-कश्मीर में खेल के विकास के लिये 50 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित हुआ है. वही पिछले बजट में 25 करोड़ रुपए आवंटित हुआ था. 2010 में भारत में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के लिये उपयोग में लाए गए मैदानों के नवीनीकरण और रखरखाव के लिये आवंटित बजट को घटाया गया है. बीते वित्त वर्ष में इस मद के लिये 66 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे वही इस वर्ष इसे घटाकर 30 करोड़ रुपये किया गया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos