मेसी की सैलरी लीक मामले में इस न्यूज़पेपर पर होगी कानूनी कार्रवाई
स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने फुटबॉलर लियोनेल मेसी की सैलरी लीक मामले में द एल मुंडो नामक समाचार पत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. फुटबॉल क्लब ने बोला है कि वो स्पेनिश समाचार पत्र के खिलाफ कानूनी एक्शन लेगा.
ये भी पढ़े : फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट की सबसे ज्यादा कीमत
एल मुंडो ने रविवार को अपनी एक रिपोर्ट में मेसी के मौजूदा करार का जिक्र किया था और लगभग दो दशक से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना से जुड़े मेसी को चार सीजन के लिये 55 करोड़ 50 लाख यूरो (67.3 करोड़ डॉलर) की जानकारी दी जिसे खेल इतिहास का महंगा करार बोला जा रहा है. समाचार पत्र में ये दावा भी था कि उसके पास 30 पन्नों का वो दस्तावेज है, जिनपर मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ करार करते टाइम हस्ताक्षर किए था.
स्पेन के इस समाचार पत्र ने मेसी और बार्सिलोना के बीच हुए 2017 के करार की पूरी जानकारी छाप दी. इसमें मेसी की सैलरी को लीक किया गया. जानकारी के अनुसार मेसी को भत्ते-वेरीएबल प्रति सीजन 13 करोड़ 80 लाख यूरो तक पहुंच सकता है.
वैसे 33 साल के मेसी इस सीजन से पहले बार्सिलोना का साथ छोड़ना चाहते थे लेकिन करार के चलते ये नहीं हो पाया. मेसी बार्सिलोना को 2018 और 2019 में ला लीगा खिताब जितवा चुके हैं लेकिन चैंपियंस लीग में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत सके थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos