अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंगस्वास्थ्य

अमेरिका के सिएटल में आधी रात को लोग वैक्सीन लगवाने के लिए दौड़े

अमेरिका के सिएटल में आधी रात को लोग वैक्सीन लगवाने के लिए दौड़े

सिएटल : अमेरिका के सिएटल शहर स्थित एक अस्पताल में वैक्सीन से भरे एक फ्रीजर के अचानक खराब होने पर स्थानीय लोगों को आधी रात को वैक्सीन लगवाने का मौका दिया गया। वैक्सीन को खराब होने से बचाने के लिए गत गुरुवार रात 11 बजे लोगों को मैसेज भेजकर बुलाया गया। ऐसे में लोग जिस कपड़े में थे, उसी कपड़े में वैक्सीन लगवाने के लिए दौड़ पड़ा।

थोड़ी ही देर में सिएटल के दो मेडिकल सेंटर के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइनें लग गईं। कोई पाजामे में, कोई नाइट ड्रेस में, तो कोई-कोई नहाने वाले कपड़े में ही कतार में खड़ा हो गया।

यह है खास बात

इस दौरान टीका प्राथमिकता समूह से बाहर के लोगों को लगाया गया, जबकि अमेरिका में अभी प्राथमिक समूह के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मॉडर्ना के टीके की 1600 खुराकों के खराब होने का खतरा पैदा हो गया था। इसके कारण सुबह तक लगातार 12 घंटे के दौरान 1600 स्थानीय लोगों को टीका लगाया गया।

गौरतलब है कि अमेरिका में फाइजर और मॉडर्ना के टीकों को लगाया जा रहा है, जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए बहुत कम तापमान की जरूरत पड़ती है।

[divider][/divider][divider][/divider]

ये भी पढें : उप्र मे दस आईएएस अफसरों के तबादले, बजट से पहले हटाए गए एसीएस वित्त – Dastak Times 

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

[divider][/divider][divider][/divider]

Related Articles

Back to top button