तो इस तारीख से शुरू हो सकता है आईपीएल 2021
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/02/ipl-2021-1-e1612291312756.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/02/ipl-2021-1.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में होगा. लेकिन तमाम फैन्स के मन में आईपीएल 2021 के आयोजन के लिये सवाल बना है. इस बारे में कोरोना में यूएई में आईपीएल 2020 के सफल आयोजन करवाने वाले बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है कि आईपीएल 2021 की मेजबानी भारत में होगी या देश के बाहर होगी.
ये भी पढ़े : आईपीएल 2021 : फरवरी में इस दिन यहाँ आयोजित होगी नीलामी
एक स्पोर्ट्स साईट की ताजा रिपोर्ट में बोला जा रहा है कि आईपीएल 2021 की शुरू 11 अप्रैल से हो सकती है. अभी भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है जिसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी.
भारत-इंग्लैंड सीरीज का 28 मार्च को कार्यक्रम होने के बाद अगर आईपीएल 2021 अगर 11 अप्रैल से शुरू हुआ तो आईपीएल में खेलने वाले भारत और इंग्लैंड के प्लेयर्स को कुछ हफ्तों का आराम मिल जाएगा. फिलहाल टूर्नामेंट के 14वें संस्करण की शुरुआत के बारे में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में ही फैसला होगा.
आईपीएल टाइम लाइन
13 फरवरीः आईपीएल- 2021 की नीलामी से पहले प्लेयर्स के पंजीकरण का सिलसिला जारी है जिसकी की आखिरी तारीख 13 फरवरी है.वही टीमों ने कई प्लेयर्स को रिलीज कर दिया हैं जो अब ऑक्शन पूल में आ चुके हैं.
14 फरवरीः जो प्लेयर्स अभी किसी भी टीम के साथ अनुबंध में नहीं है उनकी नीलामी होगी लेकिन ट्रेडिंग विंडो खुली होने से टीमें आपस में प्लेयर्स की अदला-बदली या फिर दूसरी टीम से किसी प्लेयर को खरीद सकती हैं जिसकी आखिरी तारीख 14 फरवरी है.
18 फरवरीः प्लेयर्स को पंजीकरण होने के बाद ट्रेडिंग विंडो बंद हो जाएगी और फिर 18 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिये प्लेयर्स की नीलामी होगी और आईपीएल 2021 की नीलामी चेन्नई में होगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos