स्पोर्ट्स

क्यों खटाई में पड़ सकता है श्रीलंका का वेस्टइंडीज दौरा, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर अब संकट के बादल मंडरा रहे है. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सहित एक दिग्गज प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. ऐसे में श्रीलंका टीम का वेस्टइंडीज दौरा अनिश्चितताओं में पड़ गया है.

वैसे श्रीलंका टीम को जल्द वेस्टइंडीज दौरे पर जाना था लेकिन मुख्य कोच मिकी आर्थर और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हालात बदल गए है और अब श्रीलंका को वेस्टइंडीज का अपना दौरा पोस्टपोन करने पर सोचना होगा.

वैसे वेस्टइंडीज के दौरे को देखते हुए श्रीलंका के क्रिकेटरों ने 28 जनवरी से अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी लेकिन इससे पहले श्रीलंकाई प्लेयर इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरे थे. वैसे श्रीलंका के प्लेयर्स के 36 सदस्यीय ग्रुप को एहतियाती स्वास्थ्य उपाय के रूप में अलग-अलग टाइम पर प्रशिक्षित करने के लिये तीन समूह बनाये गए थे.

इस बारे में पता चला कि टीम के 36 मेंबर्स का दो फरवरी को आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था जिसमें कोचिंग स्टाफ, प्लेयर सहित नेट गेंदबाज भी थे. फिलहाल इसी टेस्ट की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कोच मिकी आर्थर और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत उनको टीम से अलग कर क्वारंटाइन किया गया है.

वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है. इसके बाद दोनों टीमों को वेस्टइंडीज के लिये रवाना हुए थे. वैसे अगले दो कोरोना टेस्ट में ये नेगेटिव निकलते है तो फिर ये दौरा जारी हो सकता है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button