भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट : जो रूट के शतक से इंग्लैंड मजबूत, स्कोर 263/3
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/02/Joe-Root-e1612547380530.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/02/Joe-Root.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान जो रूट (नाबाद 128 रन, 196 गेंद, 14 चौके, 1 छक्के) और डॉम सिब्ले (87 रन, 286 गेंद, 12 चौके) की पारी से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट पर 263 रन बनाए थे. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/02/Dom-Sibley.jpg)
इंग्लैंड से रोरी बर्न्स और डॉम सिब्ले ने पहले विकेट के लिये 60 से अधिक रन जोड़े. बर्न्स (33) आर अश्विन की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. टीम का दूसरा विकेट तब गिरा जब इंग्लैंड से डैनियल लॉरेंस बिना रन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये.
इस बीच कप्तान विराट कोहली ने बोला था कि वो खुद टीम में शामिल हैं और आर अश्विन और इशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में हैं जबकि शाहबाज नदीम को दूसरा टेस्ट खेलने का अवसर मिला. डॉम सिब्ले ने 159 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और सिब्ले के बाद जो रूट ने अर्धशतक जड़ा है. कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट को शतक मारा.
रूट ने 164वीं गेंद पर 12 चौकों से शतक जड़ा. जो रूट ऐसा करने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बने. दिन के अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 87 रन पर बल्लेबाजी कर रहे सिब्ले को एलबीडबल्यू किया. इसके बाद अंपायर ने पहले दिन का खेल खत्म होने का ऐलान कर दिया.
कोरोना महामारी के बीच भारत में ये पहला इंटरनेशनल मैच है. एक वर्ष से अधिक टाइम के बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई है. जनवरी 2020 में भारत ने अंतिम बार इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी की थी. वही दो वर्ष बाद भारत में ऋषभ पंत टेस्ट मैच खेलेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह भारत में पहली बार टेस्ट खेलेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 122 टेस्ट में भारत को 26 टेस्ट में और इंग्लैंड को 47 टेस्ट में जीत मिली है. इसके साथ 49 मैच ड्रॉ रहे हैं. वही भारत में दोनों देशों के बीच हुए 60 टेस्ट में से 19 में भारत और इंग्लैंड ने 13 बार जीत हासिल की है जबकि 28 मैच ड्रॉ रहे है. इसके साथ चेन्नई के मैदान पर 5 मैच भारत और 3 इंग्लैंड ने जीते है जबकि एक मैच ड्रा रहा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos