स्पोर्ट्स

2020 के डफ एंड फेल्प्स में विराट इकलौते प्लेयर, इतनी करोड़ है ब्रांड वैल्यू

स्पोर्ट्स डेस्क : 2020 डफ एंड फेल्प्स के भारत के मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी की सूची में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चौथी बार टॉप पर है. कोहली का ब्रांड वैल्यू 237.7 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 1733 करोड़ रुपए) है. कोहली के पास अभी 30 से अधिक ब्रांड हैं और वो चार वर्ष से लगातार कई ब्रांड की पसंद हैं. उनके अलावा टॉप-20 स्टार्स के ब्रांड वैल्यू में 5% यानी 1 बिलियन डॉलर (7292 करोड़ रुपए) की गिरावट हुई है.

इस लिस्ट में एक्टर अक्षय कुमार 118.9 मिलियन डॉलर (लगभग 867 करोड़ रुपए) के साथ मोस्ट वैल्यूड स्टार्स में दूसरे स्थान पर हैं और रणवीर सिंह लगातार दूसरे वर्ष 102.9 मिलियन डॉलर के साथ (लगभग 750 करोड़ रुपए) तीसरे स्थान पर है.

शाहरुख खान 51.1 मिलियन डॉलर (लगभग 372 करोड़ रुपए) के साथ चौथे स्थान पर हैं. दीपिका पादुकोण 50.4 मिलियन डॉलर (लगभग 367 करोड़ रुपए) के साथ तीसरे से पांचवें पायदान पर आ गयी हैं.

आलिया भट्ट 48 मिलियन डॉलर (लगभग 349 करोड़ रुपए) ब्रांड वैल्यू के साथ छठे स्थान पर हैं. डफ एंड फेल्प्स की इस ‘इम्ब्रेसिंग द न्यू नॉर्मल’ रिपोर्ट में टॉप-10 में कोहली इकलौते प्लेयर हैं. वही 9 स्टार्स फिल्म जगत से हैं जिसमे से 2 महिला एक्ट्रेस है.

मोस्ट वैल्यूड स्टार्स 2020

  • विराट कोहली     237.7 मिलियन (करीब 1733 करोड़ रुपए)
  • अक्षय कुमार 118.9 मिलियन (करीब 867 करोड़ रुपए)
  • रणवीर सिंह 102.9 मिलियन (करीब 750 करोड़ रुपए)
  • शाहरुख खान 51.1 मिलियन (करीब 372 करोड़ रुपए)
  • दीपिका पादुकोण   50.4 मिलियन (करीब 367 करोड़ रुपए)
  • आलिया भट्ट     48 मिलियन (करीब 349 करोड़ रुपए)
  • आयुष्मान खुराना  48 मिलियन (करीब 349 करोड़ रुपए)
  • सलमान खान   45 मिलियन (करीब 328 करोड़ रुपए)
  • अमिताभ बच्चन  44.2 मिलियन (करीब 322 करोड़ रुपए)
  • ऋतिक रोशन     39.4 मिलियन (करीब 287 करोड़ रुपए)
  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

·   

Related Articles

Back to top button