स्पोर्ट्स

आईपीएल में वापसी की उम्मीद में श्रीसंत ने उठाया ये कदम

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल सट्टेबाजी में 2013 में फंसने वाले एस श्रीसंत ने भारत के लिये 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल खेले है और फिर से आईपीएल में लौटने की कोशिश में श्रीसंत ने 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराया है. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपए है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है.

अपनी आउट स्विंग गेंदबाजी और बेहतरीन सीम के लिये फेमस श्रीसंत ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दिलाई थी. 2006 में जोहांसबर्ग में हुए इस टेस्ट में श्रीसंत ने आठ विकेट झटके थे जिसमें दक्षिण अफ्रीका 102 रन से जीता था.

श्रीसंत ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, जैक कैलिस, मार्क बाउचर, शॉन पोलक के विकेट के साथ दूसरी पारी 59 रन देते हुए 3 विकेट झटके थे. इस बीच 2006 में वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से मात दी थी.

तीन टेस्ट मैचों के बाद किंग्सटन में हुए चौथे और निर्णायक टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 49 रन से मात देकर सीरीज जीती थी. इस मैच में श्रीसंत ने 72 रन देते हुए ब्रायन लारा और क्रिस गेल सहित 5 विकेट झटके थे.

श्रीसंत ने 2013 में आईपीएल सट्टेबाजी में फंसने से पहले इस लीग में 44 मैच खेलते हुए 40 विकेट झटके थे और इकोनॉमी रेट 8.14 के साथ उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट लेकर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस भी दिया था.

टीम इंडिया ने उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी-20 विश्व का खिताब जीता था और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेलते हुए श्रीसंत ने पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक का कैच लपका था.

उसी कैच के चलते टीम इंडिया विजेता हुई थी. वो 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में भी टीम इंडिया से खेले गए थे. क्रिकेटर होने के साथ-साथ अच्छे डांसर रहे एस श्रीसंत ने लोकप्रिय डांस शो वूगी-वूगी में भाग लिया था और वो रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 के फर्स्ट रनर अप भी रह चुके है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button