भारत इंग्लैंड पहला टेस्ट : टीम इंडिया पर फॉलो-ऑन का संकट
स्पोर्ट्स डेस्क : ऋषभ पंत (91 रन, 88 गेंद, 9 चौके, 5 छक्के) और चेतेश्वर पुजारा (73 रन, 143 गेंद, 11 चौके) की पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 74 ओवर में 6 विकेट पर 257 बना लिए और टीम इंडिया पर फॉलो-ऑन का संकट है और मेजबान अभी भी 321 रन पीछे है.
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 555 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 578 रन पर सिमट गयी. टीम इंडिया के पहली पारी में 257 रन रहे है और वॉशिंग्टन सुंदर 33 और आर अश्विन 8 रन बनाकर क्रीज पर थे. इससे पहले रोहित शर्मा 6 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमा बैठे.
शुभमन गिल (29) आर्चर की गेंद पर जेम्स एंडरसन को कैच थमा बैठे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर डॉम बेस की गेंद पर ओली पोप को कैच थमा बैठे. उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) बेस की गेंद पर जो रूट को शानदार कैच थमा बैठे.
इस बीच ऋषभ पंत ने 40 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के से अर्धशतक पूरा किया. चेतेश्वर पुजारा (73) डोम बेस की गेंद पर रोरी बर्न्स को कैच थमा बैठे. लेकिन गेंद शॉर्ट लेग पर लगे प्लेयर के कंधे पर लगकर गयी थी.
वही पंत (91) डोम बेस की गेंद पर जैक लीच को कैच थमा बैठे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को विकेट हासिल करके इंग्लैंड को ऑलआउट किया. बुमराह ने डॉम बेस को 34 रन पर आउट कर दिया.इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (218) ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ मिलकर उन्होंने शतकीय पार्टनरशिप की.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos