स्पोर्ट्स

शमी ने शुरू की धीमी गति से गेंदबाज़ी, तीसरे टेस्ट में लौटने की संभावना

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गये थे और अभी भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है. इस बीच मोहम्मद शमी फिट होने की ओर बढ़ रहे हैं और उनकी तीसरे टेस्ट के लिये भारतीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद है.

एक समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कलाई के फ्रेक्चर के उबरने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘लो-इंटेंसिटी’ (धीमी रफ्तार) गेंदबाजी शुरू की है. उम्मीद है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो टेस्ट में सिलेक्शन के लिये उपलब्ध हो सकते हैं.मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे में 19 दिसंबर को एडिलेड में भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद लगी थी.

इससे उनकी कलाई में हेयरलाइन फ्रेक्चर हुआ था जिससे उन्हें रिटायर होना पड़ा. इसके बाद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये थे. शमी रिहैबिलिटेशन के लिए भारत लौटे थे. शुक्रवार को शमी ने बेंगलुरु की अकादमी में गेंदबाजी करते हुए खुद का वीडियो साझा किया है.

इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर एक समाचार एजेंसी से बोला कि शमी की कलाई ठीक है. वो अगले कुछ दिनों तक नेट पर धीमी रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे. उसे एक दिन में 50 से 60 फीसदी प्रयास से करीब 18 गेंद गेंदबाजी करने की राय है.

इस बारे में बीसीसीआई सूत्र ने बोला कि, पिंक बॉल टेस्ट ढाई सप्ताह दूर है. ये 24 फरवरी से होना है. इस बात की अच्छी संभावना है कि शमी फिट होंगे और सिलेक्शन के लिये उपलब्ध रहेंगे. अंतिम दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम की घोषणा 13 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के दौरान होगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button