स्पोर्ट्स

क्रिकेट मैचों में ड्रोन का होगा प्रयोग, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी लेकिन …

स्पोर्ट्स डेस्क : केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बीसीसीआई अब देश में इस वर्ष होने वाले क्रिकेट मुकाबलों की लाइव एरियल सिनेमैटोग्राफी के लिये ड्रोन का प्रयोग करेगा. इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन एंड डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने बीसीसीआई को इसकी अनुमति दे दी है.

दरअसल बीसीसीआई और मैसर्स क्यूडिच ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से क्रिकेट मैच के दौरान उसे रेमोटली पाइलेटिड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएसएस) के प्रयोग की मंजूरी के लिए अनुरोध किया था.

इस बारे में मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के ज्वॉइंट सेक्रेटरी अंबर दुबे ने सोमवार को बोला कि देश में ड्रोन इकोसिस्टम का कृषि, स्वास्थ्य देखभाल और डिजास्टर मैनेजमेंट से लेकर खेल और एंटरटेनमेंट एरिया में तेजी से विस्तार हो रहा है. उन्होंने ये भी बोला कि बीसीसीआई को ड्रोन के प्रयोग के लिए स्थानीय प्रशासन, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों से परमिशन लेनी होगी.

वैसे बीसीसीआई को क्रिकेट मुकाबलों में लाइव एरियल सिनेमेटोग्राफी के लिये ड्रोन के प्रयोग देना देश में ड्रोन के व्यावसायिक प्रयोग को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप है. इस बारे में ड्रोन नियम 2021 को लेकर कानून मंत्रालय के साथ अंतिम चरण की चर्चा हो रही है और इस ही मार्च 2021 तक मंजूरी मिलने के आसार है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button