आईपीएल 2021 : आरसीबी में इस भूमिका में दिखेगे संजय बांगर
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन के लिये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने संजय बांगर को बल्लेबाजी सलाहकार बनाया है. संजय बांगर इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के साथ रहे हैं. अब तक एक बार भी आईपीएल ट्राफी जीतने में नाकाम आरसीबी ने ट्वीट में लिखा, हमें संजय बांगर का आरसीबी परिवार में आईपीएल 2021 के लिये बैटिंग कंसल्टेंट के तौर पर स्वागत करने में खुशी हो रही है. कोच का स्वागत है.
भारत के लिये 2001 से 2004 के बीच 12 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके 48 साल के बांगर आरसीबी में इस नई भूमिका में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली के साथ होंगे. आरसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन डायरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच साइमन कैटिच हैं. आईपीएल के 14वें सीजन के लिये प्लेयर्स की नीलामी 18 फरवरी को होनी है और इस बार आईपीएल भारत में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में हो सकता है.
आरसीबी के रिटेन प्लेयर्स : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचरड्सन, पवन देशपांडे
आरसीबी के रिलीज प्लेयर्स : आरोन फिंच, क्रिस मोरिस, इसुरु उडाना, मोईन अली, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, डेल स्टेन, पार्थिव पटेल, उमेश यादव
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos