आस्ट्रेलियाई ओपन : उलटफेर का शिकार हुई बियांका, सेरेना जीती
स्पोर्ट्स डेस्क : आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चोटिल होने के बाद उतरी पूर्व अमेरिकी ओपन विजेता बियांका आंद्रेस्क्यू को महिला एकल के दूसरे दौर में ताइवान की सीह सू-वेई से हार मिली. सू-वेई ने आठवीं वरीय बियांका को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी. इस बीच स्टार प्लेयर सेरेना विलियम्स ने जीत से महिला एकल के तीसरे दौर में जगह बना ली.
अमेरिका की 20 वर्षीय आन ली ने एलिज कोर्नेट को 6-2, 7-6 से मात देकर लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई. बियांका ने अमेरिकी ओपन- 2019 के फाइनल में सेरेना विलियम्स को मात देकर खिताब अपने नाम किया था लेकिन घुटने में चोट की वजह से वो 2020 में अधिकांश टाइम बाहर रही.
कनाडा की 20 वर्षीय बियांका ने अपनी खराब सर्विस के चलते दूसरी सर्विस पर 23 में से 17 अंक गंवाए और मैच के दौरान छह बार अपनी सर्विस गंवाई. ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बियांका की चार मैचों में ये तीसरी हार है. उन्होंने दूसरे दौर का एकमात्र मैच अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत के दौरान जीता था.
वैसे दुनिया की 71वें नंबर की प्लेयर सू-वेई ने तत्कालीन नंबर एक सिमोना हालेप को 2018 में विंबलडन और नाओमी ओसाका को 2019 में मियामी में मात दी थी. इस बीच आठ वर्ष में पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही कनाडा की रेबेका मारिनो को 19वीं वरीय मार्केटा वांद्रोसोवा ने 6-1, 7-5 से मात दी. मारिनो अवसाद और पैर की गंभीर चोट की वजह से लंबे टाइम बाद वापसी की .
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos