पंत को विकेटकीपिंग के लिये सही तकनीक की जरुरत : सैयद किरमानी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर सैयद किरमानी ने ऋषभ पंत को बतौर बेहतर बल्लेबाज माना लेकिन विकेटकीपर के रूप में उन्हें पालने वाला बच्चा करार दिया. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को सीरीज जिताने में हीरो रहे पंत की बल्लेबाजी की तारीफ होती है
लेकिन किरमानी ने यहाँ बोला कि ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर उसे काफी कुछ सीखना है और ये भी मानना होगा कि कब बड़ा शॉट लगाना है, जैसा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में किया था. टीम इंडिया के 71 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर किरमानी ने बोला कि पंत को विकेट कीपिंग में सही बुनियादी तकनीक की जरूरत है, जो उनके पास नहीं है. उन्होंने बोला कि, वो दुनिया के तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी विकेटकीपिंग कर सकते है.
भारत के लिये 1976 से 1986 के बीच 88 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले किरमानी ने बोला कि, बल्लेबाज के तौर पर पंत को हालातों के हिसाब से खेलना होगा. ब्रिसबेन में उसने संतुलित पारी खेली जिससे हम पहली बार वहां जीत हासिल कर सकते थे.
किरमानी ने माना कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआती पारी में भी पंत ने गलत टाइम अपना विकेट गंवा दिया. पंत ने इस पारी में 88 गेंद में 91 रन बनाए थे. इस मैच का इंग्लैंड ने 227 रनों से जीत हासिल की थी.
किरमानी के अनुसार मुझे ऑस्ट्रेलिया में उसका खेल पसंद आया, वो संतुलित था. जहां रक्षात्मक खेल की जरूरत थी वहां उसने रक्षात्मक खेला और जहां आक्रामक खेल की जरूरत थी वहां वो खुल कर खेला.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos