ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का बांग्लादेश दौरा टी-20 वर्ल्ड कप से पहले
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड टीम अक्टूबर- नवम्बर में आयोजित होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 से पहले बांग्लादेश का दौरा करेगी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अनुसार सितंबर से अक्तूबर 2021 के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बांग्लादेश का दौरा करेंगे.
टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्टूबर में बांग्लादेश के साथ तीन टी-20 मैच खेलेगी और न्यूजीलैंड का दौरा ऑस्ट्रेलिया से पहले खत्म होगा. इससे पहले गत वर्ष दोनों टीमों की बांग्लादेश के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिये दो मैचों की टेस्ट सीरीज तय थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये सीरीज कैंसिल हो गयी थी.
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बांग्लादेश एक वनडे के लिये इंग्लैंड का भी मैच खेलेगा और हम तीनों टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज की संभावना की पुष्टि नहीं कर पाएंगे.
वही इंग्लैंड सीरीज बांग्लादेश के भविष्य दौरा कार्यक्रम में है, इसलिए हम त्रिकोणीय टी20 सीरीज को लेकर कुछ नहीं कह सकते. अभी गत साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ कैंसिल सीरीज के मैचों के लिये पर्याप्त समय नहीं है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos