दूसरा टेस्ट : बांग्लादेश लड़खड़ाया, वेस्टइंडीज का स्कोर 400 के पार
स्पोर्ट्स डेस्क : जोशुआ डा सिल्वा (92 रन, 187 गेंद, 10 चौके) और अल्ज़ारी जोसेफ (82 रन, 108 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) की पारी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 409 रन बनाए.
जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स के टाइम बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 105 रन बनाये और टीम पहली पारी में 304 रन पीछे हैं. मुशफिकुर रहीम (27) और मोहम्मद मिथुन (6) क्रीज पर है. अब तीसरे दिन बांग्लादेश का इरादा फॉलोऑन बचाने पर होगा.
इससे पहले पहले दिन के स्कोर 223/5 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने शुरुआत की और 66 के स्कोर पर एनक्रूमाह बोनर ( 90) आउट हो गये. वो लगातार दूसरे टेस्ट में शतक से चूक गये. लंच के टाइम वेस्टइंडीज का स्कोर 325/6 था.
इसी बीच जोशुआ डा सिल्वा और अल्ज़ारी जोसेफ ने सातवें विकेट के लिये 118 रनों की पार्टनरशिप की. बांग्लादेश से अबू जायेद और तैजल इस्लाम ने चार-चार विकेट झटके. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश से 11 रन के स्कोर पर सौम्या सरकार (00) और नजमुल हसन शंटो (4) आउट हो गये थे.
फिर तमीम इक़बाल (44) और मोमिनुल हक़ (21) ने तीसरे विकेट के लिये 58 रनों की पार्टनरशिप निभाई. हालांकि दोनों के आउट होने के बाद मुशफिकुर रहीम (27) ने मोहम्मद मिथुन (6) के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया और पांचवें विकेट के लिये 34 रनों की अविजित पार्टनरशिप की थी. वेस्टइंडीज से शैनन गैब्रियल ने दो और अल्ज़ारी जोसेफ एवं रहकीम कॉर्नवॉल को एक-एक विकेट मिले.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos