बीसीसीआई ने श्रीसंत की इंटरनेशनल क्रिकेट से वापसी की उम्मीदों पर फेरा पानी
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल सट्टेबाजी 2013 में फसने के चलते पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर बीसीसीआई ने आजीवन बैन लगाया था और 2020 में केरल हाईकोर्ट ने उन पर लगा आजीवन बैन हटा दिया था.
इस बीच आईपीएल 2021 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी 18 फ़रवरी को चेन्नई में होगी जिसके लिए बीसीसीआई ने 292 प्लेयर्स चुने है जबकि नीलामी के लिये 1114 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. आजीवन बैन हटाने के बाद एस श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट से वापसी के बाद आईपीएल के लिये रजिस्टर किया था. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें नीलामी के लिये शॉर्टलिस्ट नहीं किया.
सट्टेबाजी की वजह से सात साल के प्रतिबंध के बाद एस श्रीसंत न हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट से क्रिकेट में लौटे थे. श्रीसंत को उम्मीद थी कि वो घरेलू क्रिकेट के जरिए आईपीएल में लौट सकते थे. उन्होंने सोचा था कि वो भारत में होने वाले 2023 विश्व कप में टीम में शामिल हो सकेंगे.
इस बीच नीलामी के लिये बीसीसीआई ने टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को भी सूची में जगह दी है. पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, वही लाबुशेन के नाम की बोली 1.5 करोड़ रुपये से होगी. पुजारा इससे पहले केकेआर, आरसीबी, किंग्स इलेवन पंजाब के लिये खेल चुके है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos