स्पोर्ट्स

दिल्ली कैपिटल्स के कार्यकारी अधिकारी सीईओ बने कर्नल विनोद बिष्ट

स्पोर्ट्स डेस्क : कर्नल विनोद बिष्ट आईपीएल फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाये गए है. भारतीय सेना में दो दशक तक पैराट्रूपर रहे बिष्ट धीरज मल्होत्रा की जगह लेंगे जो दो वर्ष से इस पद पर थे.

मल्होत्रा को बीसीसीआई के खेल विकास के लिये सबा करीम की जगह नया महाप्रबंधक नियुक्त होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का ये पद छोड़ना पड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी ने इस अवसर पर मीडिया से बोला कि, मैं इस अवसर पर धीरज का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने हमारी फ्रेंचाइजी के लिये अपना समय और प्रयास दिए.

दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई में खेले जा चुके आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जगह बनायी थी. टीम को फाइनल में पांच विकेट से मात देकर मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनी थी.

फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (नॉटआउट 65) और ऋषभ पंत (56) की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में रोहित शर्मा (68) और ईशान किशन (नॉटआउट 33) के चलते आसान जीत हासिल की.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button