उत्तर प्रदेशमथुराराज्य

वृंदावन : दो मासूम खेलते हुए पानी से भरे टैंक में गिरे, एक की मौत

वृंदावन : दो मासूम खेलते हुए पानी से भरे टैंक में गिरे, एक की मौत

मथुरा: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर शाम परिक्रमा मार्ग के निकट श्यामा श्याम धाम कॉलोनी में दो मासूम पानी के टैंक में गिर गए। सूचना पर पहुंचे लोगों ने जब दोनों को निकाला तो उसमें से एक मासूम की मौत हो चुकी थी। दूसरे मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परिक्रमा मार्ग से सटी श्यामा श्याम धाम कॉलोनी में रविवार की देर शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे कि 10 वर्षीय कार्तिक पुत्र रमाकांत और पांच वर्षीय ऋभष पुत्र राजू निर्माणाधीन मकान में चले गए। वहां अंधेरा होने के कारण वह दोनों 15 फीट गहरे पानी से भरे टैंक में गिर गए। उनके साथियों ने जब इस घटना को देखा तो शोर मचाया। वहां पहुंचे लोग एवं इलाका पुलिस ने बमुश्किल दोनों बच्चों को बाहर निकाला तो कार्तिक की मौत हो चुकी थीं। जबकि ऋषभ को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

कोतवाली वृंदावन अनुज कुमार ने बताया

पानी के भरे टैंक में गिरने से 10 वर्षीय कार्तिक की मौत हो चुकी है जबकि ऋषभ की हालत खतरे के बाहर है।

[divider][/divider][divider][/divider]

ये भी पढें : कैल्शियम की कमी को पूरी करेंगी ये चीजें, जोड़ों का दर्द होगा दूर – Dastak Times

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button