दूसरा टेस्ट : अश्विन का शतक, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 429 रन
स्पोर्ट्स डेस्क : आर अश्विन (106 रन, 148 गेंद, 14 चौके, 1 छक्के) के शतक और कप्तान विराट कोहली (62 रन, 149 गेंद, 7 चौके) के अर्धशतक से भारत ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 286 रन पर खत्म हो गयी.
दूसरे दिन के एक विकेट पर 54 रन से आगे खेलते हुए भारत की ओर से आर अश्विन ने बेहतरीन शतक जड़ा और भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 482 रनों की बड़ी चुनौती दी. जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 19 ओवर में 3 विकेट पर 53 रन बना लिए थे. जो रूट 2 और लॉरेंस 19 रन बनाकर क्रीज पर थे.
दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम को पहला झटका 9वें ओवर में डॉम सिब्ले (3) को अक्षर पटेल ने एलबीडबल्यू करके दिया. रोरी बर्न्स (25) आर अश्विन की गेंद पर कप्तान विराट कोहली को कैच थमा बैठे.
नाइट वॉचमैन के तौर पर आये जैक लीज बिना रन बनाए अक्षर पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. इससे पहले भारत की दूसरी पारी में आर अश्विन ने 148 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के से 106 रन की पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर आउट हो गये. रोहित शर्मा (26) जैक लीच की गेंद पर स्टंप आउट हुए.
ऋषभ पंत (8) जैक लीच की गेंद पर बेन फोक्स के हाथों स्टंप आउट हो गये. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (10) मोइन अली की गेंद पर ओली पोप को कैच थमा बैठे. अक्षर पटेल (7) मोइन अली की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये.
इस बीच विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा और आर अश्विन ने करियर का 12वां अर्धशतक मारा. कप्तान विराट कोहली (62) एलबीडबल्यू हो गये. कुलदीप यादव (3) भी एलबीडबल्यू हुए.. ईशांत शर्मा (7) लीच की गेंद पर ओली स्टोन को कैच थमा बैठे. अश्विन (106) ओली स्टोन की गेंद पर आउट हुए.
इस टेस्ट में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा के शतक और अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के चलते 329 रन बनाये थे. जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड टीम केवल 134 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos