स्पोर्ट्स

अब भारत में भी होगी इंडियन चेस लीग, ओलंपियाड कराने की तैयारी

स्पोर्ट्स डेस्क : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) भी अब चेस की लीग कराने की तैयारी में है और संघ की योजना है कि इस वर्ष इंडियन चेस लीग शुरू कराने के साथ वो ओलंपियाड के अगले उपलब्ध चरण की बोली भी लगायी जाए.

इस बारे में नव नियुक्त एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर ने रविवार को हुई सालाना आम मीटिंग (एजीएम) के होने के बाद देश को शतरंज का सुपरपावर बनाने का ‘ब्लूप्रिंट’ बताया. उन्होंने ये भी बोला कि हम इस खेल को और लोकप्रिय बनाने और इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ इंडियन चेस लीग शुरू कराने की तैयारी हैं और फ्रेंचाइजी टीमों की लीग का पहला चरण इस वर्ष ही होगा.

उन्होंने बोला कि एजीएम में फैसला लिया गया कि महासंघ महिलाओं की ग्रां प्री भी कराएगा. कपूर ने बोला कि हम भारत को दुनिया के लिए शतरंज का ठिकाना बनाना चाहते हैं और हमने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक योजना भी बनाई है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button