दिल्ली कैपिटल्स सहित आईपीएल की इन टीमों के लिए क्यों बढ़ी परेशानी
स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका अपनी धरती पर पाकिस्तान से वनडे और टी20 सीरीज खेलेगा और इस समय आईपीएल के आयोजन की योजना बनायीं गयी है जिसके चलते आईपीएल टीमें परेशानी में पड़ गयी है दरअसल दक्षिण अफ्रीकन प्लेयर्स की उपलब्धता के संकट को देखते हुए टीमों ने बीसीसीआई से जवाब मांगा है.
फिलहाल इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत पिछली उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को हो रही है और इस सीरीज के चलते उसके दो मुख्य गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिख नॉर्खिया आईपीएल 2021 के शुरू में नहीं आ पाएंगे.
वैसे पांच आईपीएल टीमों में सात दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर हैं. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का भी बुरा हाल हैं. वैसे सीएसके में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी, लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर हैं.
वैसे क्रिकबज़ की खबर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स को बीसीसीआई ने भरोसा दिलाया है कि वो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में जानकारी लेंगे और जल्द ही उन्हें विदेशी प्लेयर्स की उपलब्धता के बारे में बता दिया जाएगा.
आईपीएल 2020 में कगिसो रबाडा ने 17 मैच में 30 और नार्खिया ने 16 मैच में 22 विकेट लिए थे और अभी के हालात के अनुसार ये दोनों प्लेयर दो मैच से दो सप्ताह के लिए आईपीएल 2021 से बाहर हो सकते हैं.
वैसे दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सात मैच की सीरीज में तीन वनडे और चार टी20 मैच 2 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच होंगे और आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 या 10 अप्रैल से शुरू हो सकती है. ये तय है कि दिल्ली को इस सत्र में अपने मुख्य गेंदबाजों के बिना खेलना पड़ सकता है.
आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी
कगिसो रबाडा, एनरिख नॉर्खिया (दिल्ली कैपिटल्स) (दक्षिण अफ्रीका प्लेयर), फाफ डु प्लेसी, लुंगी एनगिडी (दक्षिण अफ्रीका प्लेयर) (चेन्नई सुपर किंग्स), क्विंटन डि कॉक (दक्षिण अफ्रीका प्लेयर) (मुंबई इंडियंस), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका प्लेयर) (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), डेविड मिलर (राजस्थान रॉयल्स) (दक्षिण अफ्रीका प्लेयर).
वही क्रिस मौरिस, वान डर डुसें, वेन पार्नेल, ब्यूरोन हेड्रिंक्स, हार्डुस विल्यन, एंडिल फेहलुकवायो, डेरिन डु पविलियन, मोर्ने मोर्केल, जॉर्ज लिंडे, ड्वेन प्रीटोरियस, डेविड वीज, गेराल्ड कोएत्जे, मार्को जैनसन और जैक स्नाईमैन आईपीएल 201 की बोली में शामिल होंगे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos