स्पोर्ट्स

आईसीसी टी-20 रैंकिंग : कोहली-राहुल टॉप-10 में, जाने अन्य बल्लेबाजों का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी की बल्लेबाज़ी की टी-20 रैंकिंग में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान ऊपर उठकर दूसरे स्थान पर है जबकि कप्तान विराट कोहली सातवें स्थान पर हैं. वैसे राहुल के 816 अंक और इंग्लैंड के डाविड मलान 915 अंक है जबकि कोहली के 697 रेटिंग अंक हैं.

बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत से सिर्फ केएल राहुल और विराट कोहली ही टॉप 10 में हैं. गेंदबाजों और आलराउंडर की लिस्ट में टॉप 10 में कोई भी भारतीय नहीं है. बल्लेबाजो में आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच (808) तीसरे पायदान पर हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (801) चौथे पायदान पर आ गये है.

ये रैंकिंग पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के बाद जारी की गयी है. पाकिस्तान ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की है.गेंदबाजों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी की करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग मिली है. अफगानिस्तान से राशिद खान टॉप पर हैं. इस सीरीज के बाद पाकिस्तान एक अंक हासिल करते हुए चौथे और दक्षिण अफ्रीका एक अंक गंवाकर पांचवें पायदान पर है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button