सैयद मुश्ताक अली : सभी प्लेयर्स को भुगतान देगी बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में घरेलू क्रिकेट का आगाज सैयद मुश्ताक अली टी20 से हुआ था. इस बीच इस घरेलू क्रिकेट लीग में हर मैच के लिये दी जाने वाली फीस 15 से बढ़ाकर 22 कर दी गयी है. यानि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये बीसीसीआई सभी 22 प्लेयर्स को मैच फीस देगी.
इसमें 11 प्लेयर्स को प्लेइंग फीस के रूप में 17500 रुपये और बाकी 11 प्लेयर्स को नॉन प्लेइंग फीस के रूप में 8750 रुपये मिलेंगे. वैसे इस टूर्नामेंट के लिये हर टीम में 15 प्लेयर्स होते थे, जिनमें से 11 प्लेयर्स को प्लेइंग फीस मिलती थी जबकि वही चार प्लेयर्स को नॉन प्लेइंग फीस मिलती थी.
इस बार टूर्नामेंट बायो-बबल में होने के चलते हर टीम को 15 की जगह 22 प्लेयर्स को टीम में शामिल करने की बीसीसीआई ने मंजूरी दी थी. इस बारे में बीसीसीआई ने राज्य संघों को लेटर भी में लिखा, कि हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 बायो-सिक्योर बबल के तहत हुई थी और बीसीसीआई ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को टीम में प्लेयर्स की संख्या सीमा को बढ़ाकर 22 करने की मंजूरी दी थी. अब हम सभी 22 प्लेयर्स को मैच फीस देंगे
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos