आईपीएल 2021 में बदलेगा पंजाब टीम का नाम, ये होगा नया नाम
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के आयोजन की तैयारी चल रही है और इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब टीम का नाम बदल कर ‘पंजाब किंग्स’ किया जाएगा. इस बार आईपीएल अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है और इसके लिये नीलामी गुरुवार को होनी है.
वैसे पंजाब के नाम में बदलाव के बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि इस सप्ताह होने वाले नीलामी के समय या उससे पहले इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बोला कि टीम लंबे टाइम से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले ये करना सही होगा और ये अचानक लिया गया फैसला नहीं है.
वैसे मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है और टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे पायदान पर रही है. वैसे दिल्ली कैपिटल्स का नाम बदलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स भी एक बार आईपीएल ट्राफी नहीं जीत सकी है. कह सकते है कि दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) की राह पर अब एक और फ्रेंचाइजी टीम चलने जा रही है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos