IND W vs SA W: वनडे और टी-20 सीरीज के आयोजन पर क्यों छाया संकट
स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रस्तावित वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के सामने एक बड़ा संकट आ गया है. दरअसल केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने त्रिवेंद्रम में इस सीरीज के आयोजन करने से मना कर दिया जिससे बीसीसीआई सीरीज की मेजबानी के लिये वैकल्पिक वेन्यू खोज रही है.
दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल की प्रस्तावित सीरीज को लेकर किसी भी क्रिकेट बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. इससे पहले 6 मार्च को ये सीरीज दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर्स की वीजा संबंधी प्रक्रिया पूरी नही होने से प्रभावित हुई थी.
दरअसल सीरीज के लिए चुना गया त्रिवेंद्रम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम दो सप्ताह के लिये 23 फरवरी से शुरू होने वाली सैन्य भर्ती रैली के लिये लिए बुक किया है. इसके चलते केरल क्रिकेट एसोसिएशन सीरीज के आयोजन के लिये मैदान उपलब्ध नहीं करा सकेगा.
केरल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद ने बोला कि, हम सीरीज के आयोजन करने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन मैदान के मालिकों ने हमें सूचित किये बिना मैदान सैन्य भर्ती रैली के लिये दे दिया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos