लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी : कृतज्ञ का कमाल, लखनऊ की टीम फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क : मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ कुमार सिंह (45 रन, तीन विकेट) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के सहारे लखनऊ ने लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोेरखपुर को 47 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. यह प्रतियोगिता लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित की जा रही है और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है.
गोरखपुर में खेली जा रही प्रतियोगिता में मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लाइफ केयर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 131 रन बनाए. हालाकि टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज केवल 18 रन पर ही पवैलियन लौट गए.
इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर अंश यादव (20) और कृतज्ञ सिंह (45 रन, 93 गेंद, 2 चौके, एक छक्के) ने सूझबूझ से खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 48 रन तक पहुंचाया. इसी बीच अंश को प्रिंस ने पगबाधा आउट किया. मंडल क्रिकेट एसोसिएशन ने सधी गेंदबाजी के साथ शानदार क्षेत्ररक्षण से लखनऊ टीम की मुश्किल बढ़ाई. हालांकि कृतज्ञ एक छोर पर जमे रहे और टीम को मजबूती दी.
मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर से प्रशान्त श्रीवास्तव ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 4 विकेट और प्रिंस शाही ने 7.4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए. राहुल सिंह , विजय यादव,और निखिल राव को 1-1 विकेट मिले.
जवाब मे मंडल क्रिकेट एसोसिएशनं की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवर में 84 रन पर ही ढेर हो गई. विजय यादव ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. लाइफ केयर लखनऊ से यश गर्ग और कृतज्ञ कुमार सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए. अंश यादव को दो जबकि जमशेद और विपिन चन्द्रा को एक-एक विकेट मिला.
मैच के बाद योगेश्वर सिंह की स्मृति में मैन आफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि गोरखपुर के वरिष्ठ क्रिकेटर आशीष श्रीवास्तव ने कृतज्ञ कुमार सिंह को दिया. प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इलाहाबाद और कानपुर के बीच 18 फरवरी को खेला जायेगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos