दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
चेन्नई: तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उत्तर-पूर्व मॉनसून के कारण राज्य में बारिश हो रही है, जिसके चलते चेन्नई के आस-पास के इलाके और पड़ोसी जिलों में पानी भर गया है। बारिश की वजह से ट्रेन और हवाई यातायात बाधित हो गया है और 26 फ्लाइटें भी प्रभावित हुई हैं। भारी बारिश और जलभराव के कारण चेन्नई के कई इलाकों में यातायात एकदम थम सा गया है। जगह-जगह जाम लगा हुआ है। अन्ना सलाई, पूनामल्ली आदि इलाकों में सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी हुई हैं। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, पुलिस कमिश्नर का कार्यालय और किल्पौक जौले नीचले इलाके भी जलमग्न है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में अगले 24 घंटे तक बारिश जारी रहेगी। सात जिलों- तिरुनलवेल्ली, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, तिरुवन्नामलाई और वेल्लोर में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। अन्ना विश्वविद्यालय और मद्रास विवि की संबंधित कॉलेजों में परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 48 तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री जयललिता ने लोगों की मौत पर संवेदना जताते हुए आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।