मुंबई इंडियंस से खेलेंगे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आगामी आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलेंगे. अर्जुन तेंदुलकर की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी और उन्हें मुंबई इंडियंस ने इतने में ही में खरीदा.
अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं और उन्होंने पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में नाबाद 77 रन की पारी खेली थी और 41 रन देते हुए तीन विकेट झटके थे. हालांकि अर्जुन तेंदुलकर को 20 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिये मुंबई टीम में जगह नहीं मिली है.
अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. वो कई बार भारतीय प्लेयर्स और मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स को नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिये है. वैसे घरेलू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की टीम से हरियाणा के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने पुदुचेरी के खिलाफ एक मैच खेला था. दो मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके थे.
वैसे अर्जुन तेंदुलकर को जोड़ने से फ्रेंचाइजी को लोकप्रियता में इजाफा हो सकता है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करना भी जानते हैं. वैसे अर्जुन के साथ उनके पापा दिखाई दिये तो स्टेडियम का खचाखच भरना तय है क्योंकि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग लोगों को अच्छी तरफ से मालूम हैं.
अर्जुन तेंदुलकर टी20 करियर
मैच – 2
रन – 3
विकेट – 2
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos