क्यों डिप्रेशन का शिकार हुए थे कप्तान विराट कोहली, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये कह कर सबको हैरान कर दिया कि 2014 में इंग्लैंड दौरे पर फेल होने के चलते वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. इंग्लैंड के पूर्व प्लेयर मार्क निकोल्स के साथ बातचीत में कोहली ने ये बात स्वीकार की वो उनके करियर का मुश्किल दौर था.
कोहली से जब ये सवाल हुआ कि वो कभी डिप्रेशन में रहे हैं, तो उन्होंने बोला, हां, मेरे साथ ऐसा हुआ था. ये सोचकर अच्छा नहीं लगता था कि आप रन नहीं बना पा रहे हो. मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाजों को किसी दौर में ऐसा महसूस होता है कि आपका किसी चीज पर कोई कंट्रोल नहीं है.
विराट ने कहा कि जब वो लगातार फेल हो रहे थे तो उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वो दुनिया में अकेले ऐसे इंसान हैं. कोहली ने 2014 के इंग्लैंड दौरे में पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 13.50 की औसत से रन बनाये थे. उनके स्कोर 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 और 20 रन थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने 692 रन बनाकर बेहतरीन वापसी की थी.
दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान के अनुसार मेंटल हेल्थ के मुद्दे के चलते किसी प्लेयर का करियर बर्बाद हो सकता है. कोहली ने बोला कि, ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके पास किसी भी टाइम जाकर आप ये बोल सको कि सुनो मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं. मुझे नींद नहीं आ रही है. मैं सुबह उठना नहीं चाहता हूं. मुझे खुद पर भरोसा नहीं है. मैं क्या करूं.
उन्होंने याद किया कि उनकी जिंदगी में उनका साथ देने वाले लोग थे, लेकिन वो तब भी अकेला महसूस कर रहे थे. उन्होंने बोला कि तब उन्हें पेशेवर मदद की जरूरत थी. उन्होंने बोला कि, निजी तौर पर मेरे लिये वो नया खुलासा था कि आप बड़े ग्रुप का हिस्सा होने के बावजूद अकेला महसूस करते हो. मैं यह नहीं बोलूँगा कि मेरे साथ बात करने के लिये कोई नहीं था लेकिन बात करने के लिये कोई पेशेवर नहीं था जो समझ सके कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos