अपराधआज़मगढ़उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्य

आजमगढ़ में दो जुड़वा मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आजमगढ़ में दो जुड़वा मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर में शनिवार को दो जुड़वा बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी से मिले दूध के पैकेट के पिलाने से दोनों बच्चों की मौत हुई है। इसके बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप के बाद प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुबारकपुर के काशीपुर गांव निवासिनी मधुबाला पत्नी दिवाकर राम को दो माह पूर्व जुड़वा बच्चा पैदा हुए थे। दोनों बच्चे स्वास्थ्य थे। परिजनों की मानें तो आंगनबाड़ी से मिले दूध के पैकेट को खोलकर दोनों बच्चों को शुक्रवार की रात को मधुबाला ने पिलाया और सभी सो गये। शनिवार की तड़के जब मधुबाल जगी तो दोनों बच्चों को मृत देखकर शोर मचाया।

जानकारी के बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। इसी बीच मधुबाला ने बताया कि उसने रात को दोनों बच्चों को आंगनबाड़ी से मिले दूध के पैकेट को पिलाया था। जिसके बाद मौके पर मौजूद निर्वतमान प्रधान ने आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मौके पर बुलाया। दोपहर होते-होते घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची।

मामला बिगड़ता देख पुलिस ने प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दिया। जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में भी हडकम्प मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव के प्रभारी बृजेश कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार राय, अलीम अख्तर ने मौके पर पहुंचे। प्राथमिक छानबीन शुरू किया।

प्राथमिक जांच के बाद अधिकारियों ने बताया

असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा लेकिन प्रथम दृष्टया फूड प्वाइंजनिंग की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:— बीते पांच सालों में सबसे ज्यादा 32 आतंकी वर्ष 2020 में गिरफ्तार – Dastak Times 

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

 

Related Articles

Back to top button