उमेश यादव के तीसरे टेस्ट में खेलने पर क्यों है संशय
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हुए थे. उन्हें 24 फरवरी से होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. लेकिन उनके तीसरे टेस्ट में खेलने पर संशय है.
तेज गेंदबाज उमेश यादव का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा जिससे उनका इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय होगा. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बोला कि, उमेश का फिटनेस टेस्ट दो दिन के अंदर होगा.
उमेश यादव मेलबर्न में खेले जा चुके बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल हुए थे. वो लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे. इस बीच ऐसा बोला जा रहा है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट की पसंद के अनुसार एक बार फिर स्पिनर्स के लिए मददगार पिच तैयार करेगी जिससे रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अपना शानदार प्रदर्शन दोहरा सकते है.
चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट में 20 में से 15 विकेट अक्षर और अश्विन ने झटके थे.वैसे दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले टेस्ट के चलते कुलदीप यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उमेश और मोहम्मद सिराज में से एक को चांस मिल सकता है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos