इस शहर में खेला जाएगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा सीजन
स्पोर्ट्स डेस्क : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे सीजन का आयोजन कर्नाटक में होगा. इस बारे में खेल मंत्री किरेन रिजिजू और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने जानकारी दी. इस बार इन खेलों की मेजबानी कर्नाटक में कई जगह होगी.
खेल मंत्री ने बोला कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे सीजन का आयोजन बंगलूरू के जैन यूनिवर्सिटी समेत कई अन्य जगहों पर होगा. इसकी मेजबानी एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के सहयोग से होगी.
वैसे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले बड़े यूनिवर्सिटी गेम्स हैं और इसमें अलग-अलग खेलों की प्रतिभाओं का सिलेक्शन होता है और उन्हें राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय पर खेलने का अवसर मिलता है.
इस टूर्नामेंट के पहले सीजन की मेजबानी फरवरी 2020 में ओडिशा के भुवनेश्वर में हुई थी. उस समय इसमें देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से अंडर-25 ग्रुप में 3182 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था और इस वर्ष इसमें योगासन और मलखंभ भी जुड़े है और ये कहा जा रहा है कि इस बार प्लेयर्स की संख्या बढ़कर 4000 से ऊपर हो जाएगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos