स्पोर्ट्स

इंटरनेशनल क्रिकेट से श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा का संन्यास

स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल क्रिकेट से श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2019 में खेला था. उपुल थरंगा ने श्रीलंका से 31 टेस्ट, 235 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और वनडे में श्रीलंका के लिये कई मैच विनिंग पारियां भी खेलली है.उन्होंने अपना पहला टेस्ट 2005 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला है.

थरंगा ने 31 टेस्ट में 31.89 के औसत से 1754 रन बनाये है. जिसमें तीन शतक और अर्धशतक भी है और अंतिम टेस्ट 2017 में भारत के ही खिलाफ पल्लेकल में खेला था. वही थरंगा ने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था और 33.74 के औसत से 235 मैचों में 6951 रन बनाये है.

वनडे में उन्होंने 15 शतक, 37 अर्धशतक मारे है और 26 टी20 मुकाबलों में 16.28 की औसत से 407 रन बनाये है. वैसे श्रीलंका से सबसे अधिक वनडे इंटरनेशनल शतक मारने वाले के मामले में थरंगा पांचवें स्थान पर है. उनसे अधिक शतक सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने ने ही जड़ा हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button