स्पोर्ट्स

विजय हजारे ट्रॉफी : यूपी की जीत में शिवम शर्मा की घातक गेंदबाज़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : शिवम शर्मा (7 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद यूपी ने शानदार बल्लेबाजी के सहारे विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार को 5 विकेट से मात दी है. अल्लूर क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरू में बिहार टीम 46.1 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गयी और छह प्लेयर दहाई का आंकड़ा नही पार सके है. जवाब में यूपी टीम ने 28 ओवर में पांच विकेट पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए.

यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिये आमंत्रण दिया. शशीम राठौर, समर कादरी, अनुज राज और राहुल कुमार के बिना बिहार टीम 193 रनों पर ऑलआउट हो गयी. टीम से सबसे अधिक रन यशस्वी ऋषभ (67 रन) और बाबुल कुमार (38 रन) ने बनाये. 79 रन पर बाबुल कुमार और 142 रन पर यशस्वी ऋषभ के विकेट गिरे.

यूपी की ओर से सबसे अधिक शिवम शर्मा ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देते हुए 7 विकेट और आकीब खान ने 2 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार को कोई विकेट नहीं मिला. यूपी टीम ने 194 रन का लक्ष्य पांच विकेट पर हासिल कर लिया. प्रियम गर्ग ने 57 रन, अक्शदीप ने 54 रन और उपेंद्र यादव ने नाबाद 51 रन बनाये.

बिहार से कप्तान आशुतोष अमन ने 42 रन देते हुए 2 विकेट झटके. सूरज कश्यप आकाश राज और शब्बीर खान को एक- एक विकेट मिले. टूर्नामेंट में बिहार टीम शुरुआती दोनों मैचो में हार के बाद अंक तालिका में एलीट सी ग्रुप में बिना अंक के साथ निचले स्थान पर है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button