मुख्यमंत्री योगी ने नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने नानाजी देशमुख के विचारों को पथ प्रदर्शक बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा
महान समाजसेवी, ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ की भावना की प्रतिमूर्ति, ‘ग्रामोदय से राष्ट्रोदय’ की संकल्पना के प्रणेता, भारत रत्न, राष्ट्रऋषि श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि ‘स्वावलंबी समाज’ के निर्माण के लिए नानाजी देशमुख के विचार हमारे लिए पथ प्रदर्शक हैं।
महान समाजसेवी, 'सादा जीवन, उच्च विचार' की भावना की प्रतिमूर्ति, 'ग्रामोदय से राष्ट्रोदय' की संकल्पना के प्रणेता, भारत रत्न, राष्ट्रऋषि श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2021
'स्वावलंबी समाज' के निर्माण हेतु आपके विचार हमारे लिए पथ प्रदर्शक हैं।
उपमुख्यमंत्री ने नानाजी के शब्दों को स्मरण करते हुए कहा
‘हम अपने लिए नहीं, अपनों के लिए हैं, अपने वे हैं जो सदियों से पीड़ित एवं उपेक्षित हैं।’ उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्रऋषि प्रबुद्ध, समाज सेवक ग्रामविकास के प्रणेता भारतरत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
अपने विचारों से सम्पूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का सन्देश देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक, दर्शनशास्त्री कवि व परमज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#SantShiromani #Ravidas #Raidas pic.twitter.com/YWLKiS6Us2
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 27, 2021
प्रदेश भाजपा की ओर से भी ट्वीट कर कहा
प्रबुद्ध राष्ट्र सेवक, महान समाज सुधारक, भारत रत्न स्व. नानाजी जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन। प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों, विधायकों व नेताओं ने भी नानाजीदेश मुख को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है।
अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक सौहार्द व एकता का सन्देश देने वाले महान संत गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें प्रणाम तथा आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #ravidasjayanti pic.twitter.com/iTMQq0pcnd
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) February 27, 2021
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगाई आस्था की डुबकी – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos