स्पोर्ट्स

बीसीसीआई और आईसीसी में क्यों ठनी, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के ताकतवर क्रिकेट बोर्ड में शुमार बीसीसीआई का एक बार फिर से आईसीसी से मतभेद गहराता जा रहा है. दरअसल बीसीसीआई ने 2023 से 2031 के बीच अगले आठ वर्ष के चक्र के दौरान वैश्विक टूर्नामेंट के आयोजन के लिये आईसीसी की बोली आमंत्रित करने की नीति का विरोध किया है.

यानि मामला 2023 के बाद अगले आठ वर्ष तक होने वाले टूर्नामेंट के आयोजन का है. इस बारे में आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में बीसीसीआई ने बोला कि वो वैश्विक संस्था के बोली आमंत्रित करने और किसी संभावित मेजबान देश से धनराशि की मांग करने के तरह से खिलाफ हैं.

इस बारे में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई अधिकारियों ने बोर्ड मीटिंग के दौरान अगले दौर में बोली के लिए अनिच्छा जताई. हमें भरोसा है कि हमें इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अच्छा सहयोग मिलेगा.

हालांकि आईसीसी मुख्य कार्यकारी मनु साहनी को इसक लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के बोर्ड का समर्थन है.यहां तक कि कुछ छोटे बोर्ड जैसे ओमान और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और मलेशिया और सिंगापुर बोर्ड ने भी वैश्विक टूर्नामेंट के के लिये संयुक्त बोली के लिए तैयार है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button