तो इन शहरों में आईपीएल के आयोजन की सोच रही है बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल की मेजबानी इस बार भारत में होगी. लेकिन आयोजन के लिये तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. वही मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से उसे एकमात्र मेजबान शहर के रूप चुनना संभव नहीं होने के चलते बीसीसीआई आईपीएल के लिए चार से पांच जगहों के बारे में सोच रहा है.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर एक समाचार एजेंसी से बोला कि, आईपीएल शुरू होने में अभी एक महीने का टाइम बचा है लेकिन निश्चित तौर पर कुछ फैसले करने हैं और एक शहर मुंबई में मेजबानी जोखिम भरा होगा वही अभी मामले बढ़ रहे हैं.
वैसे हैदराबाद, बेंगलुरू और कोलकाता जैसे शहर मैचों के आयोजन के लिए तैयार रहेंगे और पूरी संभावना है कि कि अहमदाबाद में आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल का आयोजन होगा. वैसे ये पहले चर्चा हो रही थी कि मुंबई में वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और रिलायंस स्टेडियम होने की वजह से वहां जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करके आठ हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करना सही होगा. वही महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से स्थिति गंभीर हो गयी है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos