तो मार्च में रिलीज होगी सायना की बायोपिक, नहीं हुआ आधिकारिक ऐलान
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों स्पोर्ट्स बायोपिक का दौर जारी है. वही भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की जिंदगी पर फिल्म बनकर तैयार है. सायना नेहवाल के फैन्स को उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट जाने चाहते है.
इस बायोपिक को रिलीज डेट सामने आ चुकी है. बोला जा रहा है कि ये फिल्म 26 मार्च को रिलीज हो सकती है. वैसे सायना नेहवाल के फैन्स उनकी बायोपिक को देखने के लिये दीवाने हो रहे है.इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 100 फीसदी दर्शकों के साथ फ़िल्म सिनेमाघरों में नजर आ सकती है. वैसे पहले रिलीज डेट को लेकर संशय था. लेकिन अब तय हो गया ये फिल्म 26 मार्च को रिलीज हो सकती है.
सायना नेहवाल की बायोपिक में सायना का रोल परिणीति चोपड़ा निभा रही है जबकि कोच पुलेला गोपीचंद के रोल में एक्टर मानव कौल होंगे. दूसरी तरफ परेश रावत भी फिल्म में अहम रोल में होंगे.
वैसे एक समय सायना का जलवा पूरे विश्व बैडमिंटन में नजर आता था लेकिन चोटो के चलते सायना नेहवाल की फॉर्म और फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे है. वैसे ओलंपिक में उन्होंने भारत के लिये पदक जीता और उनसे एक और पदक की उम्मीद की जा रही है लेकिन उनके सामने अभी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की चुनौती है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos