राजभवन के समीप लावारिस बैग मिलने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी
रांची: जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजभवन के समीप रविवार देर रात एक लावारिस बैग मिलने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता ने लावारिस बैग की जांच की तो उसमें से 20 बोतल देशी शराब और खाने-पीने का सामान बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक लोगों ने राजभवन के समीप लावारिश बैग मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग में बम होने की आशंका पर बम निरोधक दस्ता को बुलाया। इस दौरान पूरे इलाके को एहतियातन सील कर दिया गया। रातू रोड न्यू मार्केट चौक से लेकर राजभवन के इलाके में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।
इस बीच सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी, लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि राजभवन के पास पुलिस की जांच चल रही थी। हो सकता है कि शराब ले जा रहा व्यक्ति पकड़े जाने के डर से बैग छोड़कर फरार हो गया होगा। हालांकि, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़ें : – धुआंधार एक्शन करते हुए अटैक में नजर आयेगे जॉन अब्राहम
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos