प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : उप्र में कोरोना काल में भी नहीं थमी रफ्तार
अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान सौ फीसद से अधिक रही उपलब्धि
लखनऊ, 03 मार्च (दस्तक टाइम्स) : देश में चार साल पहले जनवरी 2017 में जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से शुरू की गयी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती-धात्री महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। कोरोना के चलते लाकडाउन के दौरान भी इन गर्भवती व धात्री महिलाओं के खाते में धनराशि भेजी गयी जो कि जच्चा-बच्चा के बेहतर पोषण के साथ ही परिवार वालों के लिए भी बड़ी ही मददगार बनी।
उप्र में अब तक 37.48 लाख लाभार्थियों का पंजीकरण
अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो यह उपलब्धि सौ फीसद से भी अधिक रही। इस दौरान योजना के तहत 9,31,854 गर्भवती को लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया था, जिसके सापेक्ष उपलब्धि 9,36,294 रही। योजना के राज्य नोडल अधिकारी राजेश बांगिया का कहना है कि योजना की शुरुआत से अब तक (जनवरी 2017 से फरवरी 2021) प्रदेश का कुल लक्ष्य 39,26,370 निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 37,48,657 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 95.47 फीसद है।
कोरोना के बाद स्थिति बेहतर होते ही दमदार प्रदर्शन
राज्य नोडल अधिकारी के मुताबिक कोरोना के चलते जब देश में कई योजनाओं पर विराम लग गया था, उस दौरान भी इस योजना से गर्भवती को लाभान्वित किया जाता रहा। यह जरूर था कि बहुत सारी बंदिशों और प्रोटोकाल के चलते लक्ष्य और उपलब्धि में फर्क देखने को मिला। लेकिन, जब स्थितियां नियंत्रण में आयीं तो उस लक्ष्य को पाने के लिए सौ फीसद से बहुत ज्यादा की उपलब्धि हासिल कर उस अंतर को खत्म कर दिया गया।
इस तरह उप्र ने अपने खाते में उपलब्धि की हासिल
राजेश बांगिया ने अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक की स्थिति के बारे में बताया कि इस दौरान हर महीने 84,714 गर्भवती को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष अप्रैल में 32,081 (37.87 फीसद), मई में 41,175 (48.60 फीसद), जून में 70,360 (83.06 फीसद), जुलाई में 76,204 (89.95 फीसद), अगस्त में 81,356 (96.04 फीसद), सितम्बर में 1,08,066 (127.57 फीसद), अक्टूबर में 1,13,300 गर्भवती को लाभान्वित कर 133.74 फीसद तक उपलब्धि हासिल की गयी।
इसी तरह नवम्बर में 99,493 (117.45 फीसद), दिसम्बर में 1,08,352 (127.90 फीसद), जनवरी में 1,04,719 (123.61 फीसद) और फरवरी में निर्धारित लक्ष्य से बढ़कर 1,01,188 गर्भवती को लाभान्वित कर 119.45 फीसद की उपलब्धि हासिल की गयी। योजना के तहत अधिक से अधिक गर्भवती व धात्री को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए इस साल के बजट में 320 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
तीन किश्तों में मिलते हैं 5,000 रुपये
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 रुपये प्रदान किये जाते हैं। पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है। बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए, निजी अकाउंट ही मान्य होगा।
पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं।
अब घर बैठे योजना के लाभ के लिए कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए लाभार्थी जब www. pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करेंगे तो उनके मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। साइट पर ओटीपी डालकर सम्बन्धित फॉर्म भर कर आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन की व्यवस्था पहले की ही तरह चलती रहेगी।
कोई दिक्कत आए तो फोन मिलाएं
राज्य स्तर से हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नम्बर पर लाभार्थी स्वयं ही कॉल करके योजना के आवेदन सम्बन्धी तथा भुगतान में आ रही समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं।
साइबर ठग से रहें सावधान
योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी फोन पर नहीं मांगी जाती, जैसे- आधार कार्ड नम्बर, सीवीवी या ओटीपी नंबर आदि। इस तरह की जानकारी यदि कोई मांगता है तो उसे कदापि न दें क्योंकि यह जानकारी देने से आपके बैंक खाते से छेड़छाड़ हो सकती है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos