बॉक्सम टूर्नामेंट : मैरीकॉम सेमीफाइनल में, मनीष और हुसामुद्दीन को भी मिली जीत
स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेन के कास्टेलानो में जारी बॉक्सम इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में छह बार की विश्व विजेता एमसी मैरीकॉम ने (51 किग्रा) में जगह बनाई है. पिछले वर्ष ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के बाद पहली बार रिंग में वापसी करने वाली मैरीकॉम ने इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को बंटे हुए फैसले पर मात दी. अब उनका सामना अमेरिका की वर्जिनिया फुश से होगा.
इससे पहले ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक चैंपियन मनीष ने मंगलवार की रात को स्पेन के अमारी राडुआने को 5-0 से हराया. अब मनीष कौशिक का कजाखस्तान के सुफीयुलिन जाकिर से आमना-सामना होगा जो दो बार के एशियाई रजत पदक विजेता है.
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक चैंपियन कौशिक जोर्डन में एशियाई क्वालीफायर में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के एक वर्ष में रिंग में लौट रहे हैं. वो घुटने की चोट से परेशान थे. वहीं अन्य मैच में भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन 57 किग्रा भारवर्ग में अंतिम आठ में जगह बनाई है. उन्होंने अपने पहले मैच में स्पेन के जुआन मैनुएल को 4-1 से मात दी.
क्वार्टरफाइनल में अब उनका मैच इटली के सिमोन स्पादा से होगा. टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालिफाई कर चुके सभी नौ मुक्केबाज बॉक्सम मीट में हिस्सा ले रहे हैं. वही मनीष कौशिक सहित 13 अन्य मुक्केबाज ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos