पीएसएल के छठे सत्र पर क्यों लगी रोक, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : पीएसएल में गुरुवार को तब हडकंप मच गया जब दो टीमों के तीन प्लेयर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके चलते पीएसएल छठे सीजन को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया. अब पीएसएल फिर कब खेला जाएगा इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोई जानकारी नहीं दी है.
पीसीबी ने एक बयान में बताया कि दो टीमों के तीन और प्लेयर कोरोना की चपेट में आ गये है और वो दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे. इससे अब कुछ छह व्यक्ति पॉजिटिव निकले है. बोर्ड ने बोला कि, ये तीन प्लेयर बुधवार को हुए पीएसएल के दो मुकाबलों में नहीं शामिल हुए थे. इनमे लक्षण मिलने के बाद जांच के लिये भेजा था. पीसीबी ने गुरुवार को टीम मालिकों और मैनेजमेंट के साथ बैठक में पीएसएल के छठे सीजन पर रोक लगाने का फैसला लिया.
इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटोन का दावा था कि पीएसएल में कोरोना पॉजिटिव निकले वाले दो विदेशी प्लेयर्स में से एक वो हैं. पीसीबी के मीडिया निदेशक सामी उल हसन बर्नी ने मंगलवार को बोला था कि दो विदेशी प्लेयर और एक सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकले है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos