हरमनप्रीत कौर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ में सात मार्च से भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच सीरीज की शुरुआत होगी. दोनों टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 खेले जाएंगे. वही भारतीय महिला टीम को ये विश्वास है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
राजधानी लखनऊ स्थित अटल इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से वनडे सीरीज का आगाज होने से पहले हरमनप्रीत कौर ने पत्रकारों से ऑनलाइन बातचीत में बताया कि उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. वही लंबे ब्रेक को लेकर बोला कि कभी कभार चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती है. मुझे उम्मीद है कि हम इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने बोला कि, हर टूर्नामेंट उनकी टीम के लिये जरुरी है अगर दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की बात की जाये तो बीते दो वर्षों में उसने अच्छी क्रिकेट खेल रही है. ऐसे में हमारी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लय और आत्मविश्वास हासिल करने फायदेमंद साबित होगा क्योंकि हम लंबे टाइम बाद मैदान पर लौट रहे हैं.
हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 100वां मैच खेलेगी. अपने 100वें मुकाबले में उतरने का लेकर उन्होंने बोला कि, मैं इस मैच के लिये काफी उत्साहित हूं. वही हरमनप्रीत कौर का तर्क है कि पहली बात तो हम लंबे टाइम बाद खेल रहे हैं और ये मेरा 100वां वनडे है.
दोनों चीजों को सोचकर मुझे अच्छी ऊर्जा मिलेगी और मुझे अच्छा करने की उम्मीद है. भारतीय वनडे टीम में शिखा पांडे को जगह नहीं मिली. ऐसे में शिखा पांडे का सिलेक्शन नहीं तमाम सवाल खड़े कर रहा है. शिखा पांडे को टीम में सिलेक्शन नहीं होने पर हरमनप्रीत कौर ने बोला ये मुश्किल फैसला था. उन्होंने ये भी बोला कि तेज गेंदबाज शिखा पांडे को टीम से बाहर नहीं हुई है.
हरमनप्रीत ने बताया कि मैं जानती हूं कि ये कठिन फैसला था, कभी कभार आपको अन्य प्लेयर्स को भी चांस देना चाहिए. उन्होंने बोला कि शिखा पांडेय को बाहर नहीं हुई है. कभी कभार आपको फैसले लेने पड़ते हैं.
उन्होंने आगे बोला कि, इस सीरीज के बाद अपना संयोजन निश्चित हो पाएगा क्योंकि हमें दो-तीन सालों में काफी क्रिकेट खेलना है. शिखा के प्रदर्शन पर बात की जाये तो तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने अभी तक 52 वनडे खेले है और 73 विकेट की सफलता मिली है वही टी-20 में उन्होंने 36 विकेट झटके है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos