स्पोर्ट्स

दूसरा वनडे आज, टीम इंडिया करेगी फॉर्म में लौटने की कोशिश

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार को अटल इकाना स्टेडियम में होगा. वही सीरीज के पहले वनडे में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम दूसरे वनडे में फॉर्म में लौटने की कोशिश करेगी.

वैसे 12 महीने में भारतीय टीम ने पहली सीरीज खेलने उतरी है और लंबे टाइम तक बाहर रहने का असर टीम पर दिख रहा है. वही पहले वनडे के बाद हरमनप्रीत ने माना कि प्लेयर्स को एक इकाई के तौर पर आपस में घुलने मिलने के लिये थोडा टाइम चाहिए.

हरमनप्रीत, मिताली और काफी हद तक दीप्ति शर्मा को छोड़कर भारत की कोई भी बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सकी है. वही भारत का मजबूत पक्ष उसके स्पिनरों का बोला जाता है लेकिन वो लिजेल ली और 21 साल की लॉरा वोलवार्ट की जोड़ी को बमुश्किल ही परेशानी में डाल पायेगी.

भारत के लिये मिताली का अर्धशतक और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बेहतरीन गेंदबाजी सकारात्मक पक्ष रहे. वैसे हरमनप्रीत ने अपने 100वें वनडे में बेहतरीन शुरुआत की लेकिन उन्हें इसे बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है.

मिताली ने बोला कि, हमारी कुछ बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. गेंदबाजों को लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करनी होगी. वैसे तेज गेंदबाज मोनिका पटेल को पहले वनडे में डेब्यू के बाद दूसरे वनडे में भी कुछ नये प्लेयर्स को चांस मिल सकता है क्योंकि टीम प्रबंधन अगले वर्ष खेले जाने वर्ल्ड कप की तैयारियों पर ध्यान देगी. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. शबनीम इस्माइल के नेतृत्व में उसका गेंदबाज़ी विभाग प्रभावशाली दिखाई दिया.

भारतीय महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया जन्मदिन सेलिब्रेट

इस बीच 8 मार्च को भारतीय महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. वो अब 32 वर्ष की हो गयी है. हरमनप्रीत कौर को फैन्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी के लिये याद करते है जो उन्होंने 2017 में खेले गये विश्व कप के सेमीफाइनल में किया था. उनकी पारी से भारत ने 42 ओवरों के मुकाबले में 4 विकेट पर 281 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. वही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 245 रनों पर सिमट गयी.

भारतीय टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), श्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा, मोनिका पटेल

दक्षिण अफ्रीका टीम : दक्षिण अफ्रीका टीम : सुन लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, लॉरा वोल्वार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जेटा, तस्मीन ब्रिटज, मारिजाने कैप, नोंडिमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फेय ट्यूनेक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिगनॉन डु प्रीज, नादिन डी क्लार्क, लारा गुडल, टुमी सेखुखुने

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button