पूर्व फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर का मेसी को लेकर विवादित बयान
स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने एक विवादित बयान देते हुए फुटबॉलर लियोनल मेसी को 2014 विश्व कप के बाद गोल्डन बॉल से नवाजे जाने को गलत फैसला बताया और बोला कि उनके अलावा कई और प्लेयर इस अवार्ड के हक़दार थे.
इस बारे में ब्लाटर ने बोला कि, क्या मैं थोड़ा डिप्लोमैटिक जवाब दूं या सच कहूं? जब उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड के लिये चुना गया, तो मैं आश्चर्यचकित था. मेसी टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी नहीं थे. कमेटी ने मुझसे बोला कि उन्होंने केवल फाइनल में पहुंचने वाले 10 प्लेयर्स के परफॉर्मेंस को रिव्यू किया.
ब्लाटर ने बोला कि, अगर टूर्नामेंट को शुरुआत से लेकर आखिरी तक तुलना की जाये तो पता चलेगा कि अर्जेंटीनी टीम ने डोमिनेट किया था. इसके चलते गोल्डन बॉल अवॉर्ड का फैसला मेसी के पक्ष में रहा.
2014 वर्ल्ड कप में मेसी का प्रदर्शन बेहतरीन था. उनकी टीम अर्जेंटीना फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी. हालांकि, फाइनल में अर्जेंटीना को जर्मनी के हाथों 1-0 से हार मिली. मेसी को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.
मेसी ने अपना पहला विश्व कप 18 वर्ष की उम्र में 2006 में खेला था. उन्होंने वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला सर्बिया के खिलाफ खेला था. वो वर्ल्ड कप के एक मैच में स्कोर और असिस्ट करने वाले 1966 के बाद इकलौते टीनएज्ड खिलाड़ी हैं.
वैसे दूसरे स्थान पर जर्मनी के थॉमस मुलर और तीसरे स्थान पर नीदरलैंड्स के आर्जेन रोब्बन थे. मेसी ने टूर्नामेंट में 7 मुकाबलों में कुल 7 गोल किये थे. साथ ही उन्होंने 1 असिस्ट भी किया था. मुलर ने टूर्नामेंट में 5 गोल किये थे और 3 असिस्ट किए थे.
रोब्बन ने 7 मुकाबलों में 3 गोल किये और 1 असिस्ट किया था. सबसे ज्यादा गोल कर गोल्डन बूट जीतने वाले कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिग्स और गोल्डन ग्लव जीतने वाले जर्मनी के मैनुअल नुएर का नाम टॉप-3 लिस्ट में नहीं थे.वही अर्जेंटीना 2018 वर्ल्ड कप में फ्रांस से पहले नॉकआउट राउंड में हार के साथ बाहर हुई थी. फ्रांस 2018 के फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर वर्ल्ड चैंपियन बना था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos