स्पोर्ट्स

भारत इंग्लैंड टी-20 सीरीज : 12 मार्च से होगा टी-20 सीरीज का आगाज

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से होगा. इससे पहले टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और अगले तीन टेस्ट में जीत से सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली थी.

वैसे टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को संभलकर खेलने की जरुरत है. क्योंकि टी-20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के उसी मैदान पर होंगे जिस पर टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की धुनाई हुई थी. भारतीय स्पिनर्स फिर से इस मैदान पर खतरनाक साबित हो सकते हैं. वैसे इस सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन है और टीम में कुछ टी20 स्पेशलिस्ट प्लेयर भी खेलेंगे. बताते चले कि इसी वर्ष भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा.

टीम इंडिया टी20 : विराट कोहली (कप्तादन), रोहित शर्मा (उप-कप्ताटन), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, भुवनेश्वर और कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया और वॉशिंगटन सुंदर

इंग्लैंड टी20 टीम : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, क्रिस जोर्डन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डाविड मलान, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और रीस टोप्ले

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी-20 : भारत बनाम इंग्लैंड (अहमदाबाद) – 12 मार्च – शाम 7 बजे

दूसरा टी-20 : भारत बनाम इंग्लैंड (अहमदाबाद) – 14 मार्च – शाम 7 बजे

तीसरा टी-20 : भारत बनाम इंग्लैंड – (अहमदाबाद) – 16 मार्च – शाम 7 बजे

चौथा टी-20 : भारत बनाम इंग्लैंड (अहमदाबाद) – 18 मार्च – शाम 7 बजे

पाचवां टी-20 : भारत बनाम इंग्लैंड (अहमदाबाद) – 20 मार्च – शाम 7 बजे

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button